बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन में मटरगश्ती कर रहे बाइक राइडरों का पुलिस ने जमकर काटा चालान

प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने की अपील की थी, लेकिन अब जब लोग नहीं मान रहे हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

By

Published : Mar 26, 2020, 11:25 PM IST

1
कटिहार पुलिस

कटिहार: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. लेकिन लोग मटरगश्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बाइकों को पकड़ा है.

जरूरी चीजों को छोड़कर आवाजाही पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके युवाओं में लॉकडाउन के दौरान बाइक राइडिंग करना स्टेटस सिम्बल बन गया है. कटिहार पुलिस ने ऐसे ही तीस बाइक राइडरों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए 15000 रुपये जुर्माना वसूला है.

नगर थाना के बाहर तैनात जवान

बाइक राइडरों को कड़ी चेतावनी
वहीं पुलिस ने इन बाइक राइडरों को कड़ी चेतावनी भी दी है कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते पाये जाने के बाद पुलिस सख्ती से निपटेगी.

चौराहे पर तैनात पुलिस का जवान

घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई
कटिहार ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के कारण केवल जरूरी चीजों के लिये ही घरों से बाहर लोगों को निकलने की इजाजत है, लेकिन बिना किसी इमरजेंसी के बेवजह बाइकों से घूमना लॉकडाउन का उल्लंघन है. पुलिस ने ऐसे ही वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details