कटिहार: जिले में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिये वाहनों की धड़ पकड़ कर रही हैं. इसी बीच पुलिस ने एक स्कोर्पियो को रोका तो वाहन चला रहे चालक ने गाड़ी पर लगे बीजेपी पार्टी झंडे की ओर इशारा करते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और फिर उससे परिचय पूछने लगे.
कटिहार: बीजेपी का झंडा लगाकर लॉकडाउन तोड़ने पर फंसे नेताजी, पुलिस ने वसूला जुर्माना - कटिहार में बीजेपी नेता ने तोड़ा लॉक डाउन
कटिहार में पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने पर बीजेपी नेता से जुर्माना वसूला. इस दौरान पुलिस ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने लिया जुर्माना
गाड़ी रोकने पर पहले तो उसने अपने ऊंची पहुंच का हवाला दिया. लेकिन जब मौके पर मौजूद नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आई तो उसने अपनी गलती मानी. जिसके बाद पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन के आरोप में पहले तो जमकर फजीहत की और फिर जुर्माना भी वसूला.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कटिहार यातायात पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि आम हो, खास या फिर हो नेताजी, कोरोना के खिलाफ लॉक डाउन का सभी पालन करें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिये बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नहीं तोड़ने की सलाह दी है. इसलिए उसका पालन करें.