बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: दियारा इलाके में फसल बना पुलिस के लिए सिरदर्द, बदमाशों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

कटिहार के मनिहारी और बरारी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एलआरपी और छापेमारी की जा रही है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि दियारा इलाके में फसल लूट या किसानों से जबरन लेवी वसूलने की शिकायतें प्राप्त होती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय.

मनिहारी थाना
मनिहारी थाना

By

Published : Jan 27, 2021, 1:25 AM IST

कटिहार:दियारा इलाके में किसानों की फसल पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुआ है. आए दिन हथियारबंद बदमाशों द्वारा किसानों से फसल कटाई के नाम पर जबरन लेवी और रंगदारी वसूल रहे है. जिसके बाद कटिहार पुलिस एक्शन में आ गयी है. दियारा में बदमाशों का खौफ दूर करने के मकसद से जगह-जगह कार्रवाई के साथ फ्लैग मार्च के आदेश दिये गये है. सुदूर ग्रामीण इलाकों में पुलिस कैंपों में सैप जवानों के अलावा अब डीएपी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

देखें रिपोर्ट
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, फ्लैग मार्च के आदेशकटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दियारा इलाके में फसल बुआई और कटाई को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की गयी है. जिसके तहत कुर्सेला थाना क्षेत्र के बाघमारा दियारा क्षेत्र में, संगम दियारा क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी के साथ-साथ फ्लैग मार्च भी किया.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि मनिहारी और बरारी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एलआरपी और छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि दियारा इलाके में फसल लूट या किसानों से जबरन लेवी वसूलने की शिकायतें प्राप्त होती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय.

पढ़ें:स्वतंत्रता सेनानी का परिवार रिक्शा चलाकर कर रहा परिवार का गुजारा

अपराधी उठाते है फायदा
गौरतलब है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी महीने तक किसानों द्वारा कलाई के फसल का उखाड़ने और फसल तैयार करने का समय होता है. किसानों के इसी समय का अपराधी फायदा उठाने में लगे रहते है और इस दौरान किसानों की फसल पर जबरन लेवी और रंगदारी वसूल करते है. जो किसान इसे देने में असमर्थ रहते है, उनके फसल को जबरन लूट लिये जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details