कटिहार:कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग की मदद से गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ (Ganja smuggling gang exposed in katihar) किया है. छापेमारी में 80 लाख से अधिक का मणिपुरी गांजा बरामद किया गया है. यह खेप एक ट्रक के कंटेनर में लदे बांस के अंदर छिपाकर रखी गयी थी. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. ट्रक त्रिपुरा के अगरतला से कटिहार के नवाबगंज जा रहा था.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद से पांच तस्कर 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
सादे लिबास में पुलिस ने मारा छापा: नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप एक ट्रक पर मणिपुर से कटिहार आ रही है. जिसे नवाबगंज में अनलोड किया जाएगा. ट्रक जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र से होकर गुजरेगी. जिसके बाद नारकोटिक्स विभाग ने कुर्सेला थाना (Kursela Police Station) पुलिस को मामले की सूचना दी. ऐसे में दोनों डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने स्टेट हाईवे-77 पर ट्रक को पकड़ने की योजना बनाई. जहां सादे लिबास में एक टीम नवाबगंज में ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी. वहीं कुर्सेला पुलिस के जवानों ने हाइवे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा ट्रक:इस बीच जैसे ही एक ट्रक स्टेट हाईवे 77 पर पहुंचा तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक रफ्तार में दौड़ने लगा. जिसे देख पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया. थोड़ी दूर आगे जाने पर पुलिस ने ट्रक को घेरकर पकड़ लिया. ट्रक पर पांच लोग सवार थे. जब ट्रक का कंटेनर खोला गया तो उसमें बांस के बल्ले भरे थे. फिर कंटेनर की गहनता से जांच की गई. जिसमें मणिपुरी गांजे के 45 बड़े पैकेट बरामद हुए. जिसका वजन 795 किलोग्राम के आसपास निकला. बाजार में गांजे की कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है.
त्रिपुरा से कटिहार आ रहा था ट्रक:कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक (Kursela SHO Manish Kumar Razak) ने बताया कि गांजा त्रिपुरा के अगरतला से कटिहार के नवाबगंज लाया जा रहा था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रहे हैं. इनमें से एक ट्रक कंटेनर का चालक और उप चालक है. जबकि इसमें एक भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर इलाके का आरोपी भी शामिल है, जबकि चौथा आरोपी नवाबगंज का ही रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत