कटिहार: जिले की पुलिस ने बेटी के अंतरजातीय विवाह ( Inter Caste Marriage ) कराने पर ग्राम प्रधान द्वारा लड़की के पिता को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई के मामले में पीड़ित के आवेदन पर गुनाहगारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) कर ली है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :मनीषा से बेइंतहा प्यार करता था वो, शादी भी की और फिर मार डाला, जानिए पूरी वारदात..
बता दें कि कटिहार के ये घटना फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के बिहार टोला इलाके की हैं. जहां पिता को बेटी की दूसरी जाति में शादी कराने पर गांव के प्रधान ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं पीड़ित पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था.