बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: वाहन चेकिंग के दौरान कार से 18 जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस कर रही जांच - eighteen bullets during vehicle check in katihar

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को झारखंड नंबर की एक कार में जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं इसके अलावा पुलिस को उस कार में एक चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और कार ड्राइवर से सहायक थाना में पूछताछ की जा रही है.

कटिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने अठारह गोलियां बरामद की

By

Published : Oct 21, 2019, 5:59 PM IST

कटिहार:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ट्रैफिकपुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से डेढ़ दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी खबर पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

वाहन जांच में मिला कारतूस
पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबारी इलाके का है. जहां नियमित वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस को झारखंड नंबर की एक कार में 18 जिंदा कारतूस मिला. इसके अलावा पुलिस को उस कार में एक चाकू भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल कार को रोका तो उसमें से लगभग डेढ़ दर्जन जिंदा कारतूस छानबीन के दौरान पाया गया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

कार से 18 जिंदा कारतूस बरामद

झारखंड नबंर की है कार
ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया एक लाल रंग की कार जो पूर्णिया की ओर से कटिहार आ रही थी. उसको चेकिंग के लिए मिरचाईबारी के पास रोका गया. इसके बाद वाहन जांच करते समय उसमें से जिंदा कारतूस और धारदार चाकू बरामद किया गया. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और कार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

वाहन चेकिंग करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details