कटिहार: जिले में आम के बगीचे में फंदे से झूलता हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक मुंबई में रोजगार करता था कामकाज बंद हो जाने से वह कुछ दिन पहले कटिहार लौट आया था. चौदह दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद वह घर आ गया था. जिसके बाद से वह परेशान रहता था. इसी बीच बुधवार को पुलिस को उसका शव बरामद हुआ.
आम के बगीचे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, कामकाज बंद होने से था परेशान - सखिचन्द्र राय
कटिहार में पुलिस ने बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि युवक काम बंद होने से काफी परेशान रहता था.
![आम के बगीचे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, कामकाज बंद होने से था परेशान युवक का शव बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7652085-109-7652085-1592383556450.jpg)
युवक का शव बरामद
पूरा मामला जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र के मुकुरिया गांव का है. जहां आम के बगीचे में युवक का शव बरामद हुआ. शव की शिनाख्त गांव के ही कालीचरण के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कालीचरण मुंबई में काम करता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से वह वापस आ गया था. वापस आने के बाद से मृतक के पास कोई रोजगार नहीं था. जिसकी वजह से वह हमेशा परेशान रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
सालमारी ओपी थाना पुलिस सखिचन्द्र राय बताते हैं कि इन दिनों पीड़ित की मानसिक हालात ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.