कटिहार:जिला में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूरे जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें पुलिस ने 6.59 लाख रुपए बरामद किए हैं. बरामद रुपये की जांच पुलिस कर रही है. चुनाव को लेकर प्रशासन सर्तकता बरत रही है.
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे संसदीय क्षेत्र में एसएसटी टीम का गठन किया गया है. कटिहार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्रों में 6 एसएसटी टीम काम कर रही है. एसएसटी टीम पूरे संसदीय क्षेत्र में 3 सदस्यों वाली बनी है. जिसके उपविकास आयुक्त अध्यक्ष होते हैं. जिसमें मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस बल को तैनात किया गया है.