बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पुलिस ने की छापेमारी, 80 से जयादा ओवरलोडेड ट्रक को किया जब्त

जिले में पुलिस ने छापेमारी कर 80 से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया है. सभी ट्रकों में झारखंड से पत्थर लाया जा रहा था

By

Published : May 2, 2019, 5:52 PM IST

पुलिस

कटिहार: जिले के मनिहारी अंतराराज्य फेरी सेवा घाट पर ओवरलोडेड ट्रक, माइनिंग चलान और अवैध परिचालन को लेकर बीती रात जिला एसपी विकाश कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की गई. इस छापेमारी में लगभग 80 से ज्यादा ट्रक को जब्त किया गया. जब्त किए गए सभी ट्रकों में झारखंड से पत्थर लाया जा रहा था.

गौरतलब है कि मनिहारी अंतरराज्य फेरी सेवा गंगा घाट पर झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी एलसीटी जहाज पर पत्थर लदी एक सौ से ज्यादा ट्रक प्रतिदिन परिचालन होता है. जिसमें कई ट्रक में छमता से अधिक पत्थर लादे जाते हैं साथ ही कई ट्रक व्यापारी बगैर माइनिंग चलान के ही पथ्थर बिहार में जहाज से लाकर पूरे सिमांचल सहित अन्य क्षेत्रों में बेचते हैं.

जानकारी देते डीएसपी

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं इस सम्बंध में मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि एसपी साहब के नेतृत्व मे माइनिंग डीटीओ ,एमवीआई और हमलोगों ने घाट पर छापेमारी कर ट्रकों को पकड़ा है. अभी इसकी जांच की जा रही जांच उपरांत कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details