कटिहारः जिलासमाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में कुछ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पुलिस कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, दफ्तर को सेनेटाइज किया जा रहा है.
पुलिस कार्यालय में कुछ पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कटिहार समाहरणालय स्थित जिला पुलिस कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी को कोविड-19 संक्रमण हो जाने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में जिला पुलिस कार्यालय के सभी विभागों को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं ऑफिस के अंदर टेबल, कुर्सी, रखी फाइल, आलमीरा और बाहर आगंतुक परिसर को बारीकी से सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
पुलिस कार्यालय दो दिनों के लिए बंद
पुलिस कार्यालय को तत्काल दो दिनों के लिए अघोषित बंद कर दिया गया है. लेकिन जरूरी कार्य किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण को लेकर कटिहार जिला पुलिस कार्यालय में सिर्फ आलाधिकारी यानी एसपी, एएसपी और डीएसपी अपने कक्ष में मौजूद हैं.
पुलिस कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाइज
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि कोरोना जांच में पुलिस कार्यालय के कुछ पुलिसकर्मी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद संपर्क में आए कुछ और लोगों की रिपोर्ट भेजी गई है और अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है. जिस कारण जिला समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही समाहरणालय परिसर में कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरे समाहरणालय परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है.