कटिहार:जिले के बारह लाख रुपए लूट कांड में पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. बदमाशों तक पहुंचने के लिये स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा बनाये इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ के अलावा कई थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के लीडर और कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 20 मई को कटिहार नगर थाना के शिव मंदिर चौक इलाके से दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में पैसे जमा करने जा रहें चावल व्यवसायी से बारह लाख रुपये लूट कर ले गए. पुलिस ने आनन-फानन में शहर से निकलने वाले सभी रास्तों पर जाल बिछाकर वाहन की जांच की. फिर बदमाशों की तलाश की थी. लेकिन अपराधी चकमा देकर भाग निकले. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर कुछ सुराग मिले थे.