बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड की पुलिस जांच पूरी, 12 दिनों में 16 गिरफ्तार - Katihar Sadar SDPO Amarkant Jha

कटिहार मेयर हत्याकांड (Katihar Mayor murder Case) मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाने की अपील करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

सदर एसडीपीओ अमरकांत झा
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा

By

Published : Aug 13, 2021, 10:22 AM IST

कटिहार:कटिहार (Katihar) मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (Mayor Shivraj Paswan murder Case) मामले में पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर लिया है. पुलिस ने वारदात के बारह दिनों के अंदर बारह नामजद आरोपी सहित कुल सोलह आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. अब पुलिस (Katihar Police) पूरे मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमे की सुनवाई के लिए स्थानीय अदलत में अपील करेगी.

ये भी पढ़ें:कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि विगत 29 जुलाई को कटिहार मेयर शिवराज पासवान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

देखें वीडियो

जिसके बाद मृतक के भाई के बयान पर स्थानीय नगर थाने में धारा 302, 120(बी), 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट और 3 (2) (वी) एसटी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत काण्ड संख्या 416/21 दर्ज किया गया था. जिसमें कुल बारह नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद आरोपियों के अलावा अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में घटनास्थल का निरीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलस्टिक टीम, भागलपुर द्वारा भी इन्वेस्टिगेशन किया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि जैसे-जैसे आरोपियों के खिलाफ कानून की दबिश बढ़ी, आरोपी एक-एक कर कानून के हत्थे चढ़ते गये और इस प्रकार सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कुछ आरोपियों ने आत्मसमर्पण भी किया है.

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान हत्या का कारण निजी रंजिश सामने आया. इस हत्याकांड में कोई राजनीतिक द्वेषता नहीं थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक मां और बेटी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अब सभी आरोपियों के खिलाफ स्थानीय अदालत में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई की अपील करेगी. सदर एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. जहां लोग एक ओर विरोधस्वरूप सड़कों पर थे और लॉ एंड आर्डर की समस्या को भी देखना था. वहीं अपराधियों को पकड़ना भी था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि विगत 29 जुलाई की रात नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में जब शिवराज पासवान एक पंचायती कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाकर अपराधियों ने मेयर के सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. जिससे वह बेदम होकर गिर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें:Katihar Crime News: मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी नीरज पासवान गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details