कटिहार: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार जुटी है. इसी क्रम में कटिहार पुलिस ने सीएसपी संचालिका से लूट मामले का खुलासा (police exposed CSP loot case) कर दिया है. कटिहार जिला एसपी जितेंद्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि दो दिन पहले एक सीएसपी संचालिक से कुछ बदमाशों ने हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने दो दिन के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:दरभंगा में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख की लूट
तीन आरोपी गिरफ्तार:इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (three criminals arrested in Katihar) है. जिनके पास से लूट की स्कूटी और मोबाइल भी मिला है. बात दें कि दो दिन पहले सालमारी ओपी थाना (Salmari OP Police Station) क्षेत्र के गोरखपुर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालिका से आर्म्स का भय दिखाकर पचास हजार लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालिका से स्कूटी और मोबाइल भी छीन लिए थे.