बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: हथियार लहराते युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, 2 कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद - हथियार का दहशत

नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक के समीप से पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. साथ पुलिस ने युवक के पास से 2 कट्टा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Katihar
Katihar

By

Published : Mar 4, 2020, 3:50 AM IST

कटिहार: जिले में अपराधी खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना से महज कुछ ही दूरी का है. जहां पर सरेराह पिस्टल लहरा रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने अपराधी के पास से दो देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पर कटिहार और पुर्णिया जिले के कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ कर रही है.

2 कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद

पिस्टल लहराते हुए युवक गिरफ्तार
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पर कटिहार और पुर्णिया जिले के विभिन्न थानों के 11 अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक के समीप पिस्टल लहराते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सड़क पर आते-जाते लोगों को हथियार का दहशत दिखाकर उनके साथ लूटपाट कर रहा था.

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस आर्म्स एक्ट और 37 (सी) बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत जेल भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details