बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस में खुलासा: चौक के नामकरण को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया था इस्लामपुर

अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास रहा है. मो. आजाद के खिलाफ चार और मो. अनवारुल के खिलाफ थाने में तीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई थी.

katihar
हथियारों का जखीरा किया बरामद

By

Published : Jan 18, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:31 PM IST

कटिहार: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर नहर के पास वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस गोलीबारी कांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने मृतक अनावरुल के घर पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस ने खुलासा किया है किदोनों पक्ष सड़क के नामाकरण को अपने पिता के नाम पर कराना चाहते थे. इसी कारण दोनों पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को इस्लामनगर में भूमि विवाद और आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसके चलते दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मृतक अनावरुल के घर तलाशी के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल, एक देसी राइफल, एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, एक एयर गन, एक एयर गन पिस्टल समेत गोली और कई हथियार बरामद किया है.

पुलिस ने गोलीकांड में हथियार बरामद किया

दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास रहा है. घायल मो.आजाद के खिलाफ चार और मृतक मो. अनवारुल के खिलाफ थाने में तीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई थी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details