बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अभी भी 8 की तलाश जारी - BJP leader Sanjeev Mishra murder case in Katihar

कटिहार (katihar crime news) में बीजेपी नेता और बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अभी भी 8 आरोपियों की तलाश है. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को नामजद किया था.

बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड
बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड

By

Published : Nov 13, 2022, 10:51 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार (Crime In Katihar) में बीजेपी नेता और बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड (Murder of BJP Leader in Katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की पहचान जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के कुरुम का रहने वाले मो.कालू के रुप में हुई है तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार के कटिहार में BJP नेता की हत्या, लोगों ने थाने में घुसकर काटा बवाल

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई:बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मो.कालू शहर में आया हुआ हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाकर उसे जेल भेज दिया और मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया.

ग्यारह में से तीन आरोपी गिरफ्तार:बीजेपी नेता और बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड मामले में ग्यारह आरोपी को नामजद बनाया गया था. जिसमें अबतक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं पुलिस को अभी भी आठ आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीसरे अपराधी की सूचना कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने दी.

"पुलिस ने बीजेपी नेता और बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. तीसरा आरोपी मो.कालू जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के कुरुम का रहने वाला हैं. इस मामले में बाकी बचे आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी".-जितेन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ये भी पढ़ें-कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details