कटिहार: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पोठिया ओपी क्षेत्र से 2 लाख 15 हजार के लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार ऑटो चालक ने अपना गुनाह कबूल लिया है. हालांकि दो अपराधी अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल सोमवार को पोठिया ओपी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला खगड़िया के जमालपुर से ऑटो खरीदने के लिए 2 लाख 15 हजार रुपये लेकर ऑटो रिजर्व कर आ रही थी. इस बात की भनक किसी को भी नहीं थी. लेकिन जब ऑटो पोठिया ओपी क्षेत्र के गुदरी बाबा स्थान के पास पहुंची. तभी पहले से घात लगाए दो हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो को रुकवा कर महिला से पैसे लूट कर फरार हो गए.
पीड़िता की पुलिस से गुहार
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मां और बेटे की बुरी तरह पिटाई भी की. इस घटना में दोनों जख्मी हो गए. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई. जिस पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की. लेकिन दोनों फरार अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने शक के आधार पर ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. उसने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार ली है.
SDPO ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया जिले के फलका थाना क्षेत्र की रहने वाली सावित्री देवी अपने पुत्र के साथ मायके से ऑटो खरीदने के लिए रुपये लेकर आ रही थी. तभी बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी गुदरी स्थान के पास पैसे लेकर कुर्सेला की ओर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि शक के आधार पर ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में फरार दोनों अपराधी की भी पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.