बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराध की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - Accused arrested

पुलिस ने कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास एक बड़ी अपराध की योजना बनाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Police arrested one accused in Katihar
Police arrested one accused in Katihar

By

Published : Nov 13, 2021, 10:40 PM IST

कटिहार:बिहार कीकटिहार पुलिस (Katihar Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. जिले में एक बड़े अपराध की योजना बना रहे एक आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं. इससे पूर्व भी आरोपी को कटिहार रेल जीआरपी (Katihar Rail GRP) ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फिलहाल, पुलिस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें -चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के फिराक में था नक्सली, 10 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र (Sahayak Police Station) के हवाई अड्डा के पास का है. जहां पुलिस ने एक आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हवाई अड्डा इलाके के रहने वाले सूरज साहनी के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी सूरज किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी सूरज साहनी पूर्व में भी जेल जा चुका हैं. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -बिहार में लूट और हत्या की कई वारदात को अंजाम देने वाले 4 अपराधी झारखंड से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details