बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: अंतर जिला बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार - bike robbery gang In Katihar

कटिहार में पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

बाइक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
बाइक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Apr 5, 2023, 3:42 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश (Bike Robbery Gang Exposed In Katihar) किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- राहगीर की मोटरसाइकिल लूटने आए लुटेरों को लोगों ने सिखाया सबक, बीच सड़क पर फूंकी बाइक, देखें VIDEO

बाइक लूट गिरोह का खुलासा:इस मामले में जानकारी देते हुए कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार (Kursela SHO Rajesh Kumar) ने बताया कि बीते दिनों मधेली बांध पर मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर के रहने वाले विजय कुमार को आर्म्स का भय दिखाकर अपराधियों ने बाइक, मोबाइल और तेरह सौ रुपया नगद लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए लूट का मोबाइल भंगहा के रहने वाले राकेश कुमार के पास से बरामद किया. मोबाइल मिलने के बाद पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी मिली और अपराधियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई.

पुलिस ने पांच अपराधी को किया गिरफ्तार: जानकारी के आधार पर जैसे ही यह गिरोह देवीपुर गिट्टी प्लांट के समीप वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मौके से तीन आरोपियों को धड़ दबोचा. जबकि गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कटिहार के अलावा पूर्णिया और सहरसा के अपराधी शामिल हैं. जिसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details