बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : चर्चित बिजली मिस्त्री हत्याकांड में कार्रवाई, इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल रूम कर्मी गिरफ्तार - एफआईआर

चर्चित बिजली मिस्त्री हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में कुल 4 नामजद आरोपी हैं, जिनमें 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ठोस कार्रवाई कर रही है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : May 20, 2020, 11:40 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST

कटिहार: चर्चित बिजली मिस्त्री हत्याकांड में पुलिस ने इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल रूम के कर्मी मनोज साह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में विद्युत विभाग के इंजीनियर फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं.

देखें वीडियो

पत्नी ने करवाई FIR

इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि चार महीने पहले नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर में लोमहर्षक हादसा घटित हुआ था. इसमें विद्युत मरम्मत के दौरान पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री राजेश की अचानक जलकर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद राजेश की पत्नी ने आरोपियों की खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी.

4 नामजद आरोपी

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में कुल चार नामजद आरोपी हैं, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें एक कंट्रोल रूम स्टाफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक इंजीनियर फिलहाल जमानत पर चल रहा है, जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.

Last Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details