कटिहार: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे आबादपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैंक में चोरी गए कंप्यूटर और अन्य सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है.
कटिहार: BOI से चोरी हुआ सामान बरामद, पुलिस ने शातिर को भी किया गिरफ्तार - katihar crime
जिले के आबादपुर थाना के बैंक ऑफ इंडिया के नलसर ब्रांच से अज्ञात बदमाशों ने बीते पांच दिनों बैंक से कंप्यूटर सहित अन्य सामान उड़ा ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुस्तकीम नाम का आरोपी पकड़ा गया.
दरअसल, जिले के आबादपुर थाना के बैंक ऑफ इंडिया के नलसर ब्रांच से अज्ञात बदमाशों ने बीते पांच दिनों बैंक से कंप्यूटर सहित अन्य सामान उड़ा ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुस्तकीम नाम का आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के कंप्यूटर और डेटा भी बरामद किया है.
बरामद हुआ चोरी का सामान
आबादपुर थाना के एएसआई उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी पर बैंक में चोरी के आरोप है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से कंप्यूटर समेत अन्य सामान बरामद किये गया है. एएसआई ने कहा कि फिलहाल चेकअप के बाद आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.