बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन चुस्त, लोगों से अपील- किसी भी गड़बड़ी पर पुलिस को दें सूचना

मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. पहली बार जुलूस में मनचलों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद होंगे.

प्रशासन की बैठक

By

Published : Sep 8, 2019, 10:45 AM IST

कटिहार: जिले में मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. जुलूस में उपद्रवियों पर नजर रखने को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें स्थानीय पुलिस, नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्द तरीके से जुलूस निकले इस बात पर चर्चा हुई. वहीं, सुरक्षा के मानकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

दरअसल, मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. पुलिस की विशेष निगरानी में जुलूस निकालने की तैयारी की जाएगी. जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहली बार जुलूस में मनचलों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती होगी.

एसडीएम नीरज कुमार

ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह बैठक जुलूस में अमन और शांति लाने के लिए की गई. जुलूस में किसी प्रकार का कोई दंगा न हो इसके लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत 1500 के करीब लोगों के खिलाफ धारा 107 के अंतगर्त कार्रवाई की गई है. जबकि 500 से अधिक लोगों ने बॉण्ड डाउन किया है. उन्होंने कहा कि जुलूस में पुलिस की मौजूदगी के अलावा सादे लिवास में भी जगह-जगह पर लोग नजर बनाए रखेंगे. वहीं, इस बार ड्रोन कैमरे के जरिए बदमाशों पर निगरानी रखी जाएगी.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा चाक-चौबंद
इस मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि करबला मैदान के समीप पुलिस की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दें. जिससे कोई भगदड़ न मच सके. वहीं, उन्होंने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी. कोई भी असमाजिक तत्व बख्शे नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details