बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले में 18 नामजद और 125 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि बीते बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब निर्माण के खिलाफ जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमर धांगड़ टोला गयी थी. कार्रवाई के दौरान धंधेबाजों ने छापेमारी टीम पर हमला बोल दिया.

katihar
katihar

By

Published : Jun 21, 2020, 1:00 PM IST

कटिहार: जिले में शराब पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर बुधवार को हमला किया गया था. पुलिस उस मामले में कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में एक्साइज सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के आवेदन पर एफआईआर भी दर्ज की है. 18 नामजद और 125 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

एक्साइज टीम के सब इंस्पेक्टर और सैप जवान जख्मी
अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी के दौरान धंधेबाजों ने हमला बोला था. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि बीते बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब निर्माण के खिलाफ जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमर धांगड़ टोला गयी थी. कार्रवाई के दौरान धंधेबाजों ने छापेमारी टीम पर हमला बोल दिया. इससे एक्साइज टीम के सब इंस्पेक्टर देवब्रत और दो सैप जवान जख्मी हो गये थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कानून के शिकंजे में होंगे अपराधी
एसडीपीओ ने कहा कि हमले में उत्पाद विभाग की दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. प्राथमिक इलाज के बाद घायल सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए गयी थी, वहां अरसे से अवैध शराब निर्माण हो रहा हैं. कई बार कार्रवाई भी की गई है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details