कटिहारः कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉक डाउन की मियाद 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केन्द्र सरकार से इसकी अवधि में बढ़ोतरी की बात कही है. वहीं, आम जनजीवन पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है. बिहार में लॉक डाउन बढ़ाने के सवाल पर मंत्री विनोद कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना के खिलाफ मई माह तक जंग जारी रहेगा.
बोले मंत्री विनोद कुमार- मई तक कोरोना से चलेगा जंग, लॉक डाउन पर अंतिम फैसला लेंगे पीएम मोदी - पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह
बिहार में आज कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भारी वृद्दि दर्ज की गई है. जिसे देख कई जिलों के हॉट स्पॉट को सील कर दिया गया है. इस स्थिति में बिहार में लॉक डाउन बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है. बता दें कि उड़ीसा पहला राज्य है जहां,30 अप्रैल तक लॉक डाउन का एक्सटेंशन हुआ है.
बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना के खिलाफ मई माह तक जंग चलेगा. देश में लॉक डाउन की जरूरत पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि जान हैं तो जहान है.
पीएम मोदी लेगें लॉक डाउन पर फैसला
मीडिया से बात करते हुए मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह लड़ाई मई महीने तक लड़नी हैं. जून महीने में कोरोना को वापस जाना हैं. उन्होनें बताया कि लॉक डाउन केन्द्र सरकार को फैसला लेना है. हालांकि उन्होंने इशारा किया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर लॉक डाउन की अवधि बढ़ेगी. उस परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. विनोद सिंह के मुताबिक अगर केंद्र सरकार लॉक डाउन बढ़ाती है तो बिहारवासी उसका बखूबी पालन करेगें.