बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM ने कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड विद्युतीकृत का किया उद्घाटन - पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

493 करोड़ की लागत से कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड विद्युतीकृत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 18, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 6:45 PM IST

कटिहार:न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड के विद्युतीकरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 493 करोड़ की लागत से ये काम पूरा किया गया है. ये कार्यक्रम कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित किया गया था.

पेश है रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार को कई नई सौगात दिए. 493 करोड़ की लागत से कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी विद्युतीकृत रेलखंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
उद्घाटन कार्यक्रम

'लोगों का बचेगा समय'

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय ने बताया कि कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड का विद्युतीकरण किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने बताया इससे लोगों का समय बचेगा. वहीं, प्रदूषण भी कम होगा. न्यू जलपाईगुड़ी तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है और नॉर्थ ईस्ट में इसका विस्तार करने का स्वीकृति मिल गई है. यात्री सुविधा हीं रेल की सबसे पहली प्राथमिकता है. इसको लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक्सिलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं.

Last Updated : Sep 18, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details