बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 'शिक्षा, रोजगार और समान अधिकार के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही प्लुरल्स' - Bari Assembly Constituency

पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार रही है. कटिहार से बरारी विधानसभा से तनुजा राशिद बनाई गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में 30 साल से लगे लॉकडाउन को खत्म करने के लिए पार्टी काम करेगी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 12, 2020, 10:20 PM IST

कटिहार:रातों-रात बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली प्लुरल्स पार्टी ने बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. साथ ही कई विधानसभा सीटों पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. इसी क्रम में प्लूरल्स पार्टी ने कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र से तनुजा राशिद को उम्मीदवार बनाया है, जो पार्टी के एजेंडे और विजन को लेकर लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बातचीत में बरारी विधानसभा क्षेत्र से प्लुरल्स पार्टी की घोषित उम्मीदवार तनुजा राशिद ने बताया कि पार्टी का मुख्य एजेंडा रोजगार है. बिहार में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है. इसलिए बदलाव के लिए पार्टी पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी की अध्यक्ष बिहार की मुख्यमंत्री बनती हैं तो कई मुख्य एजेंडों पर काम किया जाएगा.

स्थानीय महिलाओं के साथ तनुजा राशिद

'जल्द दिलाएंगे समस्या से निदान'
तनुजा राशिद ने आगे बताया जो महिलाएं घर से बाहर जाती हैं. उन महिलाओं के लिए कल-कारखाने और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर काम दिया जाएगा. वहीं जो महिलाएं घर से बाहर नहीं जाती हैं, उन्हें टेक्सटाइल मशीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बरारी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कटाव के कारण विस्थापित हुए परिवार के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी स्थानीय मुद्दों को अपने मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर जल्द ही इस समस्या से लोगों को निदान दिलाएंगे.

बरारी विधानसभा क्षेत्र की प्लूरल्स पार्टी प्रत्याशी तनुजा राशिद

'वंचित तबके को भी मुख्यधारा में लाना है ध्येय'
पुष्पम प्रिया की पार्टी का नारा 'जन-गन सबका शासन' है. पुष्पम कहतीं हैं कि वह राज्य के विकास के लिए सकारात्मक राजनीति करेंगी. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर अगले 10 वर्षों में बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगी. वहीं वर्ष 2030 तक उन्होंने बिहार को यूरोपीय देशों के बराबर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. फौरी तौर पर कहें तो पार्टी का मुख्य एजेंडा विकास और रोजगार है. इसके साथ ही प्लूरल्स का मुख्य ध्येय समाज के सबसे निचले और वंचित तबके को भी मुख्यधारा में लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details