बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः शख्स ने कुदाल से 8 वर्षीय बेटी का काटा गला, झाड़ियों में बरामद हुए सिर और धर - पिता ने बेटी की हत्या की

सेमापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के चुस्की गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने झाड़ियों से बच्ची का सिर और धर बरामद किया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jul 14, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 6:46 AM IST

कटिहारः जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी पिता ने कुदाल से 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया. फिर घर वालों को खुद ही फोनकर घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गांव के पास के इलाके से बच्ची का शव बरामद किया. बच्ची का सिर और धर झाड़ियों में अलाग-अलग फेंके हुए मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सेमापुर ओपी क्षेत्र का मामला
पूरा मामला सेमापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के चुस्की गांव का है. जहां घरेलू विवाद के बाद मो. वशीर ने बेटी की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रविवार को मो. वशीर का पत्नी फरजाना खातून के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद वशीर ने इस घटना को अंजाम दिया. बच्ची का शव सोमवार को बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मो. वशीर मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

पेश है रिपोर्ट

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया घरेलू विवाद के कारण हत्या की गई है. पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details