कटिहारःजिले में एक युवक कुदरत के कहर का शिकार हो गया. मंगलवार को आई तेज आंधी के दौरान घर के टीन का छप्पर उड़कर युवक के गले से टकराया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. चारों तरफ चीख-पुकार होने लगी.
कटिहारः तेज आंधी में घर के टीन का छप्पर उड़कर युवक के गले से जा टकराया, सिर धड़ से हुआ अलग - bihar news in hindi
घटना मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा वसंतपुर गांव की है. जहां तेज आंधी में घर के टीन का छप्पर उड़कर युवक के गले से जा लगा. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मनसाही थाना क्षेत्र का मामला
मामला मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा वसंतपुर गांव का है. जहां रोजाना की तरह जियाउल नाम का शख्स अपने मवेशियों को चारा दे रहा था. तभी अचानक तेज आंधी उठी, जिससे उसके घर के टीन का छप्पर उड़ा और उसके गले से जा टकराया. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई.
अचानक हुआ हादसा
मृतक के परिजन ने बताया कि हादसा ऐसे अचानक हुआ कि हम कुछ नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि झोपड़ी पर टीन का छप्पर था. जो तेज हवा में उड़ गया, जिससे जियाउल का सिर कट गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.