बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बाइक की चोरी ने उड़ाई पुलिस की नींद, थानेदार ने लगवाया शहर में 'सावधान' का पोस्टर

अगर आपके पास भी बाइक है और आप बाइक से अपने रोजमर्रे के काम के लिये शहर के किसी इलाके में वाहन पार्किंग करते हैं, तो यह आपके लिये जरूरी खबर है. कटिहार पुलिस पोस्टर चिपका (Police Poster For Alert) कर लोगों को वाहन पार्किंग से पहले अलर्ट कर रही है. जानिये, क्या है पूरा मामला....

कटिहार में बाइक की चोरी
कटिहार में बाइक चोरी से परेशान लोग

By

Published : Feb 9, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 1:00 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में इन दिनों लगातार हो रही बाइक की चोरी ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. पुलिस के लिये बाइक चोरी की वारदात सिरदर्द बन गई है. आये दिन शहर के किसी ना किसी इलाके से मोटरसाइकिल की चोरी (People Upset Due To Bike Theft In Katihar) हो रही है. कटिहार पुलिस ने इन वारदातों पर लगाम लगाने और वाहन चालकों को सावधान करने के लिए मुहिम चलाई है. ताकि लोग शहर के सार्वजनिक जगहों पर अपना वाहन खड़ा करने से पहले चौकन्ना रहें.

ये भी पढ़ेंःखगड़िया में पत्रकार की बाइक चोरी, CCTV में वारदात कैद

कटिहार पुलिस ने इस मुहिम के तहत बैंकों और तमाम भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक पार्किंग की जगहों पर 'सावधान' रहने का पोस्टर लगाया है. ताकि लोग पार्किंग से पहले पुलिसिया पोस्टर को संजीदगी से पढ़ें और फिर सोच समझ कर अपनी गाड़ी पार्किंग करें. पुलिसिया पोस्टर में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं.

दरअसल, लगातार बाइक चोरी की बढ़ती वारदात से परेशान कटिहार पुलिस ने शहर में अनोखी मुहिम चलाया है. इस अभियान के तहत शहर में जगह-जगह हरेक सार्वजनिक जगहों पर सावधान पुलिसिया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बाइक पार्किंग से पूर्व लोगों को जरूरी हिदायतें दी गयी हैं. इस पोस्टर में जानकारी के तहत क्या करें, कहा और कैसे बाइक पार्क करें के संबंध में जरूरी निर्देश दिये गये हैं.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद : मौज मस्ती के लिए करता था बाइक की चोरी, दो गिरफ्तार

नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह द्वारा लगाये गये इस पोस्टर में वाहन चालकों से अपनी बाइक में जीपीएस लगाने की अपील की गयी है. इस पोस्टर में नगर थानाध्यक्ष ने लोगों को समय पर काम आने के लिये सरकारी मोबाइल नम्बर भी प्रिंट करवाया है. पुलिस ने इस तरह के पोस्टर नगर थाना के मुख्य गेट, सभी बैंकों के स्थानीय ब्रांचों समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगवाया गया हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि कटिहार पुलिस की ये जागरूकता मुहिम कितनी रंग लाती है और बाइक चोरी की बेलगाम वारदातों पर कंट्रोल करने में कितना सफल हो पाती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 9, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details