बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में कन्हैया के काफिले पर लोगों ने फेंके चप्पल, की कार्रवाई की मांग

आक्रोशित लोगों का कहना था कि जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण निषेधाज्ञा लागू है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कटिहार हाई स्कूल के पास राजेन्द्र स्टेडियम में सभा की अनुमति दी.

कटिहार में कन्हैया कुमार का विरोध
कटिहार में कन्हैया कुमार का विरोध

By

Published : Feb 7, 2020, 6:36 PM IST

कटिहार:जन गण मन यात्रा के तहत कन्हैया कुमार शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क से लेकर थाना कैम्पस तक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही संबोधन से वापसी के दौरान कन्हैया कुमार के काफिले पर चप्पल भी फेंकें गए.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण धारा 144 लगी हुई है. ऐसी हालत में परीक्षा केंद्र से महज 10 मीटर की दूरी पर सभा की अनुमति कैसे दी गई. गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है.

कन्हैया के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी

ये भी पढ़ें: नीतीश पर बरसे तेजस्वी, बोले- गंदगी तो साफ हो नहीं रही, कैसे बनाएंगे स्मार्ट सिटी

'देशद्रोही है कन्हैया कुमार'
हंगामा कर रहे लोगों ने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को देशद्रोही बताया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी अनिकेत कुमार ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कटिहार हाई स्कूल के पास राजेन्द्र स्टेडियम में सभा की अनुमति दी. जहां बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है इसलिए वे एफआईआर की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details