कटिहार:जिले में 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद युवक घायल हो गया था. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी सोमवार को मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.
अपराधियों की गोली से घायल युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - कटिहार की वारदात
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पानी टंकी चौक के पास विरोध प्रदर्शन करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की. वहीं परिजनों को शांत करवाने के लिए सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
अपराधियों के गोली का शिकार हुआ व्यवसायी का बेटा
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामपाडा इलाके का है. जहां 20 अक्टूबर को एक व्यवसायी के बेटे को कुछ अपराधियों ने गोलियों से भुन दिया. जिसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि व्यवसायी का बेटा बीएड कॉलेज का छात्र था. जो 20 अक्टूबर को शाम को कहीं जा रहा था, जिसके बाद कुछ अपराधियों ने उसे घायल कर दिया. वहीं रविवार को जब परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पानी टंकी चौक के पास विरोध प्रदर्शन करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की. वहीं परिजनों को शांत करवाने के लिए सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. हालांकि इस मामले में एक अपराधी नगर थाना में आत्मसमर्पण कर चुका है. वहीं तीन अपराधी अभी भी फरार हैं.