कटिहार: सोमवार को उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर पर जूते-चप्पलों से पिटाई कर विरोध प्रदर्शन किया. केन्द्रीय मंत्री के देश में नौकरियों की नहीं, उत्तर भारत के युवाओं में योग्यताओं की कमी वाले बयान पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के खिलाफ कटिहार में प्रदर्शन, लोग बोले- उत्तर भारतीयों का किया गया अपमान - santosh gangwar on employment in issue
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारतीय के युवाओं में वह काबिलियत नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके.
जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास छात्र संघ ने किया प्रदर्शन
कटिहार के जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर उत्तर भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री केवल मुंह चलाना जानते हैं. बीते पांच साल से ज्यादा समय से वो भारत सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री हैं. वह यह बतायें कि कितनी नौकरियां देश में पैदा हुई. जो नौकरियां थी, वह सरकार की आर्थिक मंदी के चलते छीन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहें हैं कि सरकार कुछ अच्छा करें और वो उत्तर भारतीय लोगों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय लोगों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, यह अति शर्मनाक हैं. इसलिये आज हम लोग उनके तस्वीर लगे पोस्टर पर जूते चप्पले मार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
'उत्तर भारतीय के युवाओं में नहीं है काबिलियत'
दरअसल यह उबाल तब आया है, जब केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि आजकल अखबारों में रोजगार की बातें आ रहीं हैं, हम इसी मंत्रालय को देखते हैं और रोज इसी का मंथन करतें हैं. रोजगार में कोई कमी नहीं है. रोजगार के दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसको मॉनिटर कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारतीय के युवाओं में वह काबिलियत नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके.