कटिहार: प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालत जग जाहिर है. एक ओर मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने जहां सौ से अधिक माताओं की गोद सुनी कर दी है. वहीं, जिले के सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
कटिहार: अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल में हंगामा - अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में एक महिला प्रसव के लिए आई थी. परिजनों का आरोप है किडॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है.
परिजनों का आरोप
दरअसल, बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में एक महिला प्रसव के लिए आई थी. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से नवजात की मौत हुई है. डिलीवरी के नाम पर अस्पताल सिर्फ पैसा ठगा है. बच्चे की जान तक नहीं बचा सका. नवजात की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की.
'आरोप निराधार'
हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इस आरोपों को नाकार दिया है. अस्पताल प्रशासन काह कहना है कि नवजात की हालत सीरियस होने की वजह से उसकी मौत हो गई है.