कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक इलाके में लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बैंक से पैसा निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बता दें बीते चार अप्रैल को ईटीवी भारत ने ठीक इसी बैंक ब्रांच के सामने की खबर दिखाई थी कि कैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पैसे निकालने को लेकर लाभुक भीड़ लगाकर खड़े थे. इस दौरान कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग की बात लोग भूल गये थे.
ETV भरत की खबर का असर, बैंक में पैसे निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे लोग - कोरोना वायरस न्यूज
कटिहार में लोग बैंक से पैसे निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने लोगों से कम से कम एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखने की अपील की.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील
खबर प्रसारित होने के बाद कटिहार जिला प्रशासन हरकत में आयी और सोमवार को जैसे ही ब्रांच के पास लाभुकों की भीड़ पैसे निकालने को पहुंची, वैसे ही पुलिस लोगों को कतारबद्ध करती दिखी. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की. कटिहार यातायात थानाध्यक्ष प्रेम सिंह ने लोगों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान कम से कम एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये और कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान की थी चर्चा
बता दें हाल ही में पीएम मोदी ने बैंकों से पैसे निकालने को लेकर भीड़ उमड़ने की संभावना पर चिंता जतायी थी. नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा की थी कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि बैंकों में आने वाले लोगों की वजह से भीड़ इकट्ठी ना हो. इसके लिये उनके खाते में अलग-अलग दिन पैसे भेजे जाएं.