बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: CM नीतीश के रवाना होते ही बांस-बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग - cm nitish programme

सीएम हेलीपैड की ओर रवाना हुए कि अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा बांस-बल्लम और दूसरे सामान ले कर चलते बने. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा

people looted bamboo sticks
people looted bamboo sticks

By

Published : Jan 7, 2020, 6:19 PM IST

कटिहार:जिले के रौतारा में सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा का काफिला जैसे ही रवाना हुआ लोगों के बीच बांस लूटने की होड़ मच गई. महिला हो या पुरुष सभी बांस-बल्लम लूटने लगे. इन्हीं बांस-बल्लम के जरिये बैरिकेडिंग की गयी थी.

स्थानीय तालाबों का सीएम ने किया निरीक्षण
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे थे. सीएम नीतीश ने स्थानीय चमरू पोखर पर तालाबों का निरीक्षण और जीर्णोद्धार किया. उसके बाद स्थानीय स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचकर सीएम और उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री हेलीपेड की ओर चल पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बांस-बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग
इस दौरान खास बात यह रही कि जैसे ही सीएम हेलीपैड की ओर जैसे रवाना हुए अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा बांस-बल्लम और दूसरे सामान ले कर चलते बने. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details