कटिहार:जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. हल्की बारिश में भी शहर के अलग-अलग इलाकों में डेढ़ से 2 फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया है. शहर में बारिश के कारण हुए जल जमाव की स्थिति से लोग काफी परेशान हैं.
जल जमाव से नारकीय बनी जिंदगी बदतर हालत में ऑटो स्टैंड
बता दें कि शहर के साथ ही नगर निगम कार्यालय परिसर में भी जल जमाव की समस्या देखने को मिल रही है. ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में भी जल जमाव की समस्या है. ऑटो चालक चंदन यादव ने बताया कि जब कभी भी बारिश होती है. ऑटो स्टैंड का हाल इससे भी बदतर हो जाता है. झमाझम बारिश के कारण डेढ़ से 2 फुट पानी जमा हो गया है. लेकिन नगर निगम जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं करती है. नाली बनी हुई है लेकिन साफ सफाई नहीं होती है. जिसके कारण ऑटो स्टैंड में पानी भर जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि पिछले 5 साल से नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. प्रत्येक बारिश में इसी तरह जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.
राज्य के विकास मॉडल को झूठा साबित कर रहा कटिहार
बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार प्रत्येक साल करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन कटिहार का यह दृश्य सरकार के विकास मॉडल को झूठ साबित कर रही है. कटिहार नगर निगम शहर में जल निकासी के लिए कोई उचित समाधान नहीं निकाल पा रहा है. जिससे शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश होने से शहर का हाल बद से बदतर हो जाता है. ऐसे में नगर निगम और राज्य सरकार को जल्द से जल्द शहर में जल निकासी की समस्या को समाधान करनी चाहिए.