बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी से बिहार पहुंची बच्चा चोर की अफवाह : कटिहार में 6 बंधक बनाए गए, बंगाल से आए थे सभी - People Beaten In Katihar

बिहार में बच्चा चोरी (Child Theft In Bihar) की अफवाह में आजकल लोग कुछ ज्यादा ही आक्रोशित हो रहे हैं. विभिन्न जिलों से संदेह के आधार पर मारपीट की घटना सामने आ रही है. इसबर कुछ ऐसा ही कटिहार में हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में बच्चा चोर गिरोह
कटिहार में बच्चा चोर गिरोह

By

Published : Sep 10, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 6:04 PM IST

कटिहार :बिहार के कटिहार में बच्चा चोरी के आरोप में जमकर हंगामा हुआ है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने छह लोगों को बंधक भी बना लिया (People Beaten In Katihar). गुस्साई भीड़ ने कार को भी पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना आजमनगर थाना क्षेत्र (Azamnagar Police Station) की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - कटिहार में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

बंगाल से आए थे सभी : बताया जाता है कि स्थानीय गायघट्टा गांव में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के मालदह जिले से कुछ लोग मदरसा के लिये चन्दा लेने गायघट्टा पहुंचे थे. लेकिन अचानक लोगों ने उसे पकड़ लिया और बच्चा चोरी के आरोप में जमकर धुनाई की. साथ ही बंधक भी बना लिया. बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम (Barsoi SDPO Premnath Ram) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

''पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोग पश्चिम बंगाल से आये थे , जिनपर आरोप हैं कि सभी बच्चा चोरी कर रहे थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.''- प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई

बिहार में बच्चा चोरी के संदेह में मारपीट : बता दें कि राज्य के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह में लोग ज्यादा ही आक्रोशित हो रहे हैं. संदेह के आधार पर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन इसपर रोक लगाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. पर कहीं ना कहीं पर इस तरह की वारदात हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details