कटिहार: पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों को इससे बचने के लिए अलर्ट किया है.
नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि
कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी उत्तरी बिहार के कई जिलो में बाढ़ की संभावना जताई गई है. जिले के सभी नदियां गंगा, महानंदा, कोसी और बारंडी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. सभी नदियां खतरे के निशान से महज कुछ सेंटीमीटर कम है. राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इन नदियों के जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है. इस कारण जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना व्यक्त की गई है.
सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे लोग 16 सदस्यीय स्पेशल टीम गठित
संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सभी अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने 16 सदस्यीय एक स्पेशल टीम गठित की है. संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटबंध के किनारे रहने वाले लोगों से जल्द से जल्द इलाके को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने अपील की है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
वहीं इस आपदा से निपटने के लिए निचले इलाके में प्रचार प्रसार करने की अपील की गई है ताकि लोग सतर्क हो जाएं. गंगा, महानंदा, बारंडी और कोशी नदी के कुल 11 बैराज के पास जल स्तर में वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार की देर शाम तक सभी बैराज के पास जल स्तर खतरे के निशान से महज कुछ सेंटीमीटर कम है.