बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या से लोगों में डर, सड़कों-गलियों को घेर रहे लोग - कोरोना संक्रमित मरीज

शुक्रवार को जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. इस इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

katihar
katihar

By

Published : May 9, 2020, 12:15 AM IST

कटिहार: जिले में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या गयारह हो गई है. इससे इलाके के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता साफ दिखने लगी हैं. शहर के कई इलाकों में लोग बांस-बल्ले से अपनी गलियों को सील करने में जुटे हैं.

नए मामले सामने आने के बाद लोगों ने अपने क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सड़कों और गलियों को घेरना शुरु कर दिया है. इस क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर कोरोना का दहशत साफ झलक रहा हैं. बता दें कि, शुक्रवार को जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. इस इलाके में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में लोग अपने सड़कों और गलियों को अलग अलग तरह से सील करने लगे, ताकि किसी बाहरी या अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो.

स्थानीय लोगों में डर
स्थानीय संजय कुमार सिंह बताते हैं कि उनका मुहल्ला शहर के मुख्य बाजार के समीप हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी कई लोग अनावश्यक सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा दिन - प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. इससे यहां के लोगों की चिंताएं भी बढ़ रही है.

जानकारी देते ग्रामीण

शहर का आधा से ज्यादा हिस्सा हुआ सील
बता दें कि, पुर्णिया प्रमंडल के चार जिलों कटिहार, पुर्णिया, अररिया और किशनगंज में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले कटिहार में ही हैं. कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से शहर का आधा से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह सील हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details