कटिहारःदेश के गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से फैलने वाले प्रदूषण से बचाने और स्वस्थ परिवेश उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी. इसके तरह 2020 तक आठ करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. जिले में उज्जवला योजना के तेरह हजार से अधिक ऐसे लाभुक हैं, जिनके खाते में गैस की सब्सिडी नहीं आ रही है.
लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. जिसके बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ऐसे लाभुकों के नामों को डिटेक्ट किया है. उनसे संपर्क कर जरूरी आवश्यक कागजात सबमिट करने को कहा जा रहा है. जिसके बाद सब्सिडी आनी शुरू हो जाएगी.
टेक्निकल वजहों से रुकी है सब्सिडी
इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार डाक मंडल के सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कटिहार में एचपीसीएल के तेरह हजार से अधिक ऐसे लाभुक हैं, जिनकी सब्सिडी एमाउंट अब तक हेल्ड पड़ा हुआ हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने एचपीसीएल के डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से उन लाभुकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि सब्सिडी हेल्ड रहने के पीछे टेक्निकल कारण हैं. जैसे किसी खाते का आधार से लिंक नहीं होना या केवाईसी अपडेट नहीं हो ना. खाते की कमियों को दूर कर जल्द ही सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी.
सब्सिडी के इंतजार में लाभुक
ग्रामीण गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के सब्सिडी मिलने का आलम यह है कि एचपीसीएल के डिस्ट्रीब्यूटरो के लिस्ट में तेरह हजार से अधिक गरीब परिवार सब्सिडी राशि से वंचित हैं. जबकि दूसरी एजेंसी बीपीसीएल के डिस्ट्रीब्यूटरों की लिस्ट अब तक सामने नहीं आ पाई हैं.