कटिहार: नगर थाने में एसडीएम ने ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइनका पालन करते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की.
त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का रखें ख्यालकटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर, मस्जिद और धार्मिक स्थल पर इबादत और पूजा की अनुमति नहीं हैं. लोग संयम का परिचय देते हुए घरों में इबादत करें और सामूहिक रूप से किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें.कटिहार: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, SDM ने की घरों में इबादत करने की अपील - कटिहार में ईद
कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि बीते साल की तरह कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से स्थानीय मंगल बाजार में सजने वाला चांद रात का बाजार आयोजित नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि सूबे में कोविड-19 का कहर चरम पर है. इसे कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ही खत्म किया जा सकता है. शंकर शरण ओमी ने कहा कि संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर एक-दूसरे से मिलने जुलने के बजाय दो गज दूरी बना कर रखें.
यह भी पढ़ें:कटिहार: सांसों के सौदागरों से 'मीठे रिश्ते' रखने वाले कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई
लॉकडाउन के कारण नहीं आयोजित होगा चांद रात का बाजार
कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि बीते साल की तरह कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से स्थानीय मंगल बाजार में चांद रात का बाजार नहीं सजेगा.