बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: RPF के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन, रेल मंत्री का फूंका पुतला - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

कटिहार में आरपीएफ ने स्वच्छता और विकास के नाम पर स्टेशन के आस-पास सैकड़ों छोटे दुकानदारों के झोपड़े उजाड़ दिए हैं. आरपीएफ ने बीते दो दिनों के अंदर दो दर्जन से अधिक दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है.

आरपीएफ के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2019, 3:36 PM IST

कटिहार: जिले में रेलवे सुरक्षा बल के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने रेलमंत्री के विरोध में उनका पुतला फूंका. दुकानदारों ने कहा कि स्वच्छता और विकास के नाम पर दुकान उजड़ जाने के कारण सैकड़ों परिवारों को भूखे मरने की नौबत आ गई है.

दुकानदारों की मांग है कि कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के आस-पास फुटपाथ पर दुकान लगाने की स्वीकृति दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम प्रदर्शन जारी रखेंगे.

आरपीएफ के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन

रेलवे सुरक्षा बल ने दुकानदारों को हटाया
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे मॉडल स्टेशन बिल्डिंग के पास का हैं. जहां रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का कहर सैकड़ों फुटपाथ दुकानदारों पर टूट रहा है. बता दें कि आरपीएफ ने स्वच्छता और विकास के नाम पर स्टेशन के आस-पास सैकड़ों छोटे दुकानदारों के झोपड़े उजाड़ दिए है. आरपीएफ ने बीते दो दिनों के अंदर दो दर्जन से अधिक दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद दुकानदारों को घंटों बिठाकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस घटना के बाद से दूकानदार आक्रोशित है. दुकानदारों ने फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

फुटपाथ दुकानदारों ने रेल मंत्री का फूंका पुतला

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
समरेंद्र कुणाल ने बताया कि कटिहार मॉडल स्टेशन के पास का फुटपाथ सैकड़ों लोगों के जीविका का साधन हैं. लोग यहां छोटी-छोटी दुकानें लगाकर परिवार का जीविको-पार्जन करते हैं. लेकिन इन दिनों स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के जवान स्वच्छता और विकास के नाम पर उनके दुकानों को जबरन उजाड़ रहे हैं. कारण पूछने पर पुलिसिया रौब दिखाकर लोगों को हिरासत में ले लेते हैं. रेल हो या सिविल डिपार्टमेंट सभी जगह समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होते रहती हैं. एक तरफ दुकानदारों के पेट का सवाल है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाया जाना भी जरुरी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब सरकार इस मुद्दे पर क्या उपाय निकालती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details