बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सदर अस्पताल OPD के रजिस्टर की गहनता से होगी जांच, सर्दी या खांसी वाले मरीज होंगे चिन्हित - ओपीडी विभाग के रजिस्टर की गहन जांच

बिहार में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह संख्या 85 पर पहुंच गई है. जबकि 2 लोगों की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार की यह नई पहल कि ओपीडी विभाग के रजिस्टर पर नजर रखा जाए महामारी से जंग में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 17, 2020, 11:59 PM IST

कटिहार:कोरोना से लड़ने के लिए जहां सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से हरेक प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में जिले में स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए कहा कि अब जो भी सदर अस्पताल के ओपीडी में सर्दी, खांसी या बुखार की जांच के लिए आएंगे उनको चिन्हित किया जाएगा. विभाग रजिस्टर की गहन जांच करेगा और उस मरीज की पहचान जिला प्रशासन को देगा.

कटिहार सदर अस्पताल

बता दें कि सरकरा ने जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग करवा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना मरीजों के पहचान में जुटा हुआ है. सामान्य तौर पर जो मरीज सर्दी, खांसी, कफ और बुखार की शिकायत पर सदर अस्पताल के ओपीडी में जांच के लिए पहुंचते हैं और चिकित्सकीय जांच के दौरान उसकी बीमारी डॉक्टरों को संदिग्ध लगती है तो स्वास्थ्य विभाग उक्त मरीज के नामों को स्थानीय प्रशासन को देगा जिसके बाद उक्त मरीज की गहन जांच की जाएगी जिससे यह पता चले कि मरीज कहीं कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है.

ओपीडी में जांच करवाने वाले मरीज पर विभाग की रहेगी नजर

बरती जा रही एहतियात
स्वास्थ्य विभाग के इस पहल को लेकर डॉ. आरएन पंडित ने बताया कि कटिहार में युं तो कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. लेकिन विभाग एहतियात बरत रहा है. इसके अलावे उन्होंने बताया कि आजकल 'इल्ली' जिसका पूरा नाम 'इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस' है देखने को मिल रहा है. जिसमें सर्दी, खांसी और बुखार किसी को भी हो सकता है. इसीलिए ओपीडी विभाग के रजिस्टर पर नजर रखी जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details