बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस से स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को नहीं मिल रहा कोई साधन

यात्री हसीबुर रहमान ने बताया कि वह दिल्ली के जामिया मिल्लिया में पढ़ता है और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से कटिहार पहुंचा. अब उसे पूर्णिया जिले के तैयबपुर जाना है लेकिन आगे की यात्रा के लिये कोई साधन नहीं मिल रहा.

katihar
katihar

By

Published : May 19, 2020, 10:59 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:53 PM IST

कटिहार: देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रवासी मजदूरों के लिये जहां देश के विभिन्न हिस्सों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं कुछ स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस को भी चलाया जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस से घर वापसी करने वालों लोगों का भी काफी बुरा हाल है. राजधानी एक्सप्रेस से पहुंचने वाले यात्रियों के लिये स्टेशन से आगे की कोई सुविधा नहीं मिल रही.

सड़क किनारे चादर बिछाकर वाहनों का इंतजार करते यह तीन युवक दिल्ली से स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे, जहां से उन्हें पूर्णिया जिले के तैयबपुर जाना है, लेकिन स्टेशन पर बसों की लंबी कतार होने के कारण अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटा दिया. अधिकारियों ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस से आने वाले पैसेंजर्स के लिये स्टेशन पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिये बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है. लिहाजा सभी स्टेशन परिसर से बाहर निकल गये.

देखें रिपोर्ट

स्टेशन के आगे कोई साधन नहीं
यात्री हसीबुर रहमान ने बताया कि वह दिल्ली के जामिया मिल्लिया में पढ़ता है और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से कटिहार पहुंचा. अब उसे पूर्णिया जिले के तैयबपुर जाना है लेकिन आगे की यात्रा के लिये कोई साधन नहीं मिल रहा. लिहाजा वे अपने साथियों के साथ सड़क किनारे बैठ गये हैं. उनकी ट्रेन सुबह के 11 बजे ही पहुंच गई थी. तभी से वे सभी किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं यात्री हासीम ने बताया कि उनके घर से लोग अपने निजी वाहन लेकर इसलिये नहीं आ सकते क्योंकि जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग होने की वजह से पुलिस वाहन पास मांगती है.

वाहन परिचालन की अनुमति नहीं
लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई रियायतें तो दे दी हैं, लेकिन अभी सड़कों पर वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं मिली है. प्राइवेट बसें भी नहीं चल रही हैं. वहीं निजी वाहनों को बिना वैध पास के जाने की अनुमति नहीं है.

Last Updated : May 20, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details