कटिहार: जिले में बस चालकों की दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बस आवागमन ठप्प रहने की वजह से ऑटो चालक चांदी काट रहे हैं और यात्रियों से दोगुने से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी का सबसे ज्यादा शिकार परदेसी मजदूर हो रहे हैं, जो दिल्ली-पंजाब जैसी जगहों से काम कर वापस लौट रहे हैं और कटिहार पहुंचने पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जाने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई ढीली कर रहे हैं.
मजदूर वर्ग हड़ताल का बड़ा शिकार
यात्रियों की यह भीड़ उड़ीसा से काम कर ट्रेन से कटिहार वापस लौटी है. कटिहार से इन मजदूरों को अररिया जिले के रानीगंज जाना है, लेकिन दस दिनों से चली आ रही बस हड़ताल के कारण कटिहार से आगे जाने में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि यह लोग बस या दूसरी बड़ी गाड़ी से गंतव्य तक जाते तो 25 रुपये में ही काम चल जाता है, लेकिन ऑटो चालक 60 रुपए किराया वसूल रहे हैं.