बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कटिहार जंक्शन पर हो रही है कोरोना जांच, व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण

कटिहार स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. कोरोना जांच के लिए पांच टीमों को लगाया गया है. डीएम उदयन मिश्रा ने रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया. कटिहार डीएम स्टेशन पर की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

डीएम ने किया कटिहार स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
डीएम ने किया कटिहार स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

By

Published : Apr 11, 2021, 3:31 PM IST

कटिहारः कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं. कटिहार में कोरोना रिटर्न की चर्चा के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. खासकर महानगरों में कोरोना विस्फोट के बाद जिले में विशेषकर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लिए रैपिड टेस्टिंग की व्यवस्था स्टेशन पर की जा रही है.

डीएम ने किया कटिहार स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

यह भी पढ़ें- तो क्या फिर लॉकडाउन चाहते हैं लोग? हॉटस्पॉट पटना की तस्वीरें चिंताजनक है

स्टेशन पर ही की जा रही है जांच
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर हो रही है. उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 5 टीमें लगाई गई हैं. जांच के बाद ही यात्रियों को जाने की अनुमति दी जा रही है. कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.

'कोरोना जांच के लिए 5 टीम एक्स्ट्रा लगाई गई है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच हो रही है. जांच के 15 मिनट के बाद रिजल्ट आ जाएगा. उसके बाद इनके शरीर पर पॉजिटिव या निगेटिव का स्टांप लगाकर यहां से छोड़ा जाएगा. उनके मोबाइल नंबर के आधार पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. पॉजिटिव यात्रियों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था भी की जाएगी.'-उदयन मिश्रा, डीएम, कटिहार

देखें पूरी रिपोर्ट

ले जाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर
डीएम ने कहा कि जो भी यात्री पॉजिटिव पाए जाएंगे, उनके लिए आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है. जिन यात्रियों की तबीयत खराब होगी, उनके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. उन्हें सीधा हॉस्पिटल या आइसोलेशन सेंटर ले जाया जाएगा. स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए टीम ज्यादा लगाई गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण बढ़ा तो पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन

यह भी पढ़ें- गाइडलाइंस का असर! समस्तीपुर में तय वक्त के बाद भी खुली रही दुकानें, कहीं गंभीरता भी दिखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details