कटिहारः रेल बजट 2021-22 के तहत कटिहार रेल मंडल को 1000 करोड़ रुपये का सौगात दिया गया है. इस वित्तीय वर्ष में रेल मंत्रालय की तरफ से कई योजनाओं पर काम किए जाएंगे. कटिहार रेल मंडल के डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने रेल बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी मीडिया को दी.
"मार्च महीने के तीसरे सप्ताह मैं बैठक उपरांत इंडिया-बांग्लादेश के तहत न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच यात्री सेवा बहाल होने की उम्मीद है. इस बार रेल बजट में कोई नए प्रोजेक्ट शामिल नहीं किए गए हैं. पुराने प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. इसके अंतर्गत अररिया से गलगलिया तक 100 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा."- रविंद्र कुमार वर्मा, डीआरएम, कटिहार रेल मंडल
नहीं बढ़ाया गया ट्रेनों का किराया
डीआरएम बिल्डिंग के सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में वर्तमान में 53 जोड़ी मेल और 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. शेष मेल और यात्री ट्रेनों का परिचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा. डीआरएम ने बताया कि इस रेल बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यात्री ट्रेनों में कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ेः बिहार में ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेगी नीतीश सरकार
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को रेल में बढ़ावा
रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेन की स्पीड 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे 12 के वर्क का विद्युतीकरण रेल की खाली जमीनों पर किसानों के लिए तैयार है. इसके निर्माण में सोलर प्लांट टूरिस्ट सर्किट टीका जैसे नई प्रौद्योगिक प्रणालियों को इंप्लीमेंट किया जाएगा. इसके अलावा डिस्टेंस वर्किंग के साथ बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को रेल में बढ़ावा देते हुए पुराने और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.