बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चलती सीमांचल एक्सप्रेस से गिरा यात्री, गंभीर हालात में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती - passenger injured

बनारस से घर वापस आ रहा एक युवक चलती सीमांचल एक्सप्रेस से कुर्सेला रेलवे पुल के पास गिर गया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Mar 11, 2020, 4:51 AM IST

कटिहार:जिले में कुर्सेला रेलवे पुल के पास चलती सीमांचल एक्सप्रेस से एक यात्री गिर गया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालात नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल यात्री पुर्णिया जिले के अमौर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ले गए. घायल यात्री के परिजन ने बताया कि वो बनारस से कमाई कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान कुर्सेला रेलवे पुल के पास गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया हादसा हो गया.

पेश है रिपोर्ट

बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर
इस मामले पर सदर अस्पताल के डॉक्टर डॉ.ए के ठाकुर ने बताया कि मरीज को डीप हेड इंज्यूरी थी. जिस वजह से बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details