कटिहार: बढ़ते तापमान के बीच कटिहार के सेटेलाइट स्टेशन मनिहारी पर यात्रियों के लिए पानी और शेड की व्यवस्था तक नहीं है. स्टेशन पर लगाए गए सभी नल टूटे हुए हैं. वहीं, हजारों यात्रियों के लिए महज दो छोटे-छोटे शेड बनाए गए हैं. इससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लाखों का राजस्व देने वाले मनिहारी सेटेलाइट स्टेशन का हाल बदहाल है.
गौरतलब है कि कटिहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से दो सेटेलाइट स्टेशन मनिहारी और दलन रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया गया था. ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व देने वाले इस सेटेलाइट स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है. बता दें कि कटिहार से 5 दिशाओं के लिए ट्रेन खुलती है और प्रतिदिन यहां से हजारों यात्री सफर करते हैं.