बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मालदा टाउन से कटिहार आ रही ट्रेन में यात्री की मौत, मृतक की शिनाख्त नहीं - कटिहार में यात्री की मौत

मालदा टाउन से कटिहार आ रही ट्रेन में यात्री की मौत हो गई. इससे कटिहार स्टेशन पर सनसनी मच गई. आनन-फानन में शव को ट्रेन से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सही है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में यात्री की मौत
कटिहार में यात्री की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 10:34 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में मालदा टाउन-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की मौत हो गई. ट्रेन यात्री की मौत से सनसनी मच गई. सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची. जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

कटिहार में यात्री की मौत : दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का हैं. जहाँ मालद टाउन-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में यात्री की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जीआरपी पुलिस स्टेशन पर अपने रूटीन गश्ती पर थी कि इसी दौरान मालद-कटिहार पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी. जिसके बाद यात्रियों ने सूचना दी कि इंजन की ओर से दूसरे नम्बर के कोच में यात्री की मौत हो गयी.

स्टेशन पर जुटी लोगों की भीड़ : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के पैसेंजर से आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कोच से उतारा और अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रेन में यात्री की मौत की खबर के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

शख्स की नहीं हो सकी पहचान: कटिहार रेल थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि"मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पायी हैं. तलाशी के दौरान शव के पास से कुछ भी पहचान चिह्न नहीं मिला हैं. फिलहाल, शिनाख्त नहीं होने की हालत में शव को बहत्तर घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा."स्थानीय लोगों से पहचान के लिये मदद ली जा रही है." पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही शख्स कहां से आ रहा था.

ये भी पढ़ें

Katihar News: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आया रेलकर्मी, ट्रैक मेंटेनेंस का कर रहा था काम

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला की मौत, 2 दिन तक शव के साथ यात्रा कर पति पहुंचा अररिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details