कटिहार: बिहार के कटिहार में मालदा टाउन-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की मौत हो गई. ट्रेन यात्री की मौत से सनसनी मच गई. सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची. जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
कटिहार में यात्री की मौत : दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का हैं. जहाँ मालद टाउन-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में यात्री की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जीआरपी पुलिस स्टेशन पर अपने रूटीन गश्ती पर थी कि इसी दौरान मालद-कटिहार पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी. जिसके बाद यात्रियों ने सूचना दी कि इंजन की ओर से दूसरे नम्बर के कोच में यात्री की मौत हो गयी.
स्टेशन पर जुटी लोगों की भीड़ : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के पैसेंजर से आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कोच से उतारा और अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रेन में यात्री की मौत की खबर के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.